Saturday , 5 April 2025

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: बजट सत्र के बाद होगी “जलेबी पार्टी”, गोहाना से आएंगे खास कारीगर

चंडीगढ़, 16 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आगामी सोमवार को राज्य का बजट पेश करेंगे। इस महत्वपूर्ण बजट सत्र के बाद एक खास आयोजन की तैयारी भी जोरों पर है— “जलेबी पार्टी”। इस आयोजन के लिए गोहाना के प्रसिद्ध हलवाई विशेष रूप से चंडीगढ़ पहुंचेंगे।

 

गोहाना की जलेबी का खास इंतजाम

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने इस कार्यक्रम के लिए गोहाना के प्रतिष्ठित लाला मातूराम हलवाई परिवार को विशेष रूप से आमंत्रित किया है। गोहाना की यह दुकान दशकों से अपनी शुद्ध देसी घी की जलेबी के लिए मशहूर है। लाला मातूराम के पोते नीरज स्वयं इस आयोजन में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ आएंगे और अपने हाथों से खास जलेबी तैयार करेंगे।

 

मंत्री ने खुद जाकर दिया न्योता

इस खास आयोजन को लेकर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से गोहाना जाकर हलवाई परिवार को निमंत्रण दिया। उन्होंने लाला मातूराम हलवाई की ऐतिहासिक दुकान पर जाकर इस आयोजन के लिए विशेष अनुरोध किया।

 

बजट के बाद मीठा होगा माहौल

सोमवार को विधानसभा में बजट सत्र समाप्त होने के बाद विधायकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लिए गोहाना की देसी घी वाली जलेबी परोसी जाएगी। इस आयोजन को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि यह पहली बार है जब बजट के बाद इस तरह की अनोखी पहल की जा रही है।

 

हरियाणा सरकार के इस आयोजन से स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा मिलेगा और गोहाना की प्रसिद्ध जलेबी को एक बार फिर राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। अब सबकी निगाहें सोमवार पर टिकी हैं, जब बजट के साथ-साथ जलेबी का स्वाद भी चखने को मिलेगा!

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *