Monday , 10 March 2025

हरियाणा में भाजपा सरकार पर बरसीं कुमारी सैलजा, कानून व्यवस्था और किसान मुद्दों पर साधा निशाना

सिरसा, 10 मार्च – हरियाणा में आगामी चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में भाजपा सरकार हरियाणा के लिए कोई बड़ा प्रोजेक्ट लाने में नाकाम रही है और प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।

 

“हरियाणा को कुछ नहीं मिला, भाजपा के पास कोई जवाब नहीं”

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में पिछले एक दशक से भाजपा की सरकार है, लेकिन इस दौरान केंद्र सरकार से प्रदेश को कोई बड़ी सौगात नहीं मिली। “डबल इंजन की सरकार सिर्फ जुमला बनकर रह गई है। भाजपा को बताना चाहिए कि हरियाणा को केंद्र से आखिर क्या मिला?” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ खोखले वादे करती रही और जमीनी स्तर पर कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ।

 

किसानों को सिर्फ वादों में उलझाया

सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों और मजदूरों के प्रति पूरी तरह उदासीन रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार किसानों को “मेरी फसल, मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए कहती है, लेकिन जब फसल खराब होती है, तो मुआवजे के लिए किसानों को सालों इंतजार करना पड़ता है। “पिछले साल खराब हुई फसलों का मुआवजा अब तक नहीं मिला, तो इस बार ओलावृष्टि से बर्बाद फसल का मुआवजा कब मिलेगा, यह कहना मुश्किल है।”

 

“हरियाणा में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका”

प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है। खासतौर पर महिलाओं और लड़कियों को अब पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” सिर्फ एक नारा बनकर रह गया है। बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

 

खनन माफिया को सरकारी संरक्षण का आरोप

सैलजा ने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन माफिया पूरी तरह हावी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार माफियाओं पर कार्रवाई का सिर्फ दिखावा करती है। “कभी-कभी एक-दो डंपर पकड़कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा लेती है, लेकिन असल में बिना सरकारी संरक्षण के अवैध खनन संभव ही नहीं है।”

 

गौ सेवा को बताया सर्वोच्च सेवा

सिरसा में श्री गौशाला का दौरा करते हुए कुमारी सैलजा ने गौ सेवा को सर्वश्रेष्ठ सेवा बताया। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को गौसेवा में योगदान देना चाहिए। “हमारी परंपराओं में गौ सेवा का विशेष स्थान है और इससे हमें बुराइयों से बचने की प्रेरणा मिलती है।”

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *