नई दिल्ली, 8 मार्च 2025: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की नारी शक्ति को सलाम किया और उनकी शक्ति और योगदान को सराहा। इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए उन्होंने एक अनूठी पहल की, जिसमें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चुनिंदा प्रेरक महिलाओं को सौंपा।
पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “हम #महिलादिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं। हमारी सरकार हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम करती रही है। आज, जैसा वादा किया था, मेरी सोशल मीडिया संपत्तियों को उन महिलाओं द्वारा संभाला जाएगा जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं।”
"We bow to our Nari Shakti": PM Modi wishes on International Women's Day
Read @ANI Story | https://t.co/9zB5SdubjC#PMModi #InternationalWomensDay #NariShakti pic.twitter.com/w3hwRUBdE1
— ANI Digital (@ani_digital) March 8, 2025
यह पहल महिलाओं को अपनी उपलब्धियों को साझा करने का अवसर देती है, जिससे वे अपने अनुभवों और कार्यों के माध्यम से प्रेरणा प्रदान कर सकें। पीएम मोदी ने कहा कि इस दिन मंच उनके पास होगा, लेकिन चर्चा उन महिलाओं की उपलब्धियों पर होगी जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं, जैसे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘उज्ज्वला योजना’, जो समाज में महिलाओं के जीवन को बेहतर बना रही हैं।