फरीदकोट में विद्यार्थियों की तरफ से किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान डी.एस.पी. बलजिन्द्र सिंह को लगी गोली इलाज के दौरान हुई मौत। मिली जानकारी अनुसार स्थानीय एस.एच.ओ. की तरफ से एक विद्यार्थी को नाज़ायज पीटा गया था। जिसके चलते एस.एच.ओ. के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाने के बाहर विद्यार्थियों की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा था। लेकिन जब डी.एस.पी. बलजिन्द्र सिंह संधू विद्यार्थियों को प्रदर्शन करने से रोकने के लिए पहुंचे तो किसी ने गोली चला दी जिससे वह जख्मी हो गए और उन्हें मैडीकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया। जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि गोली किस ने चलाई । वहीं पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।