जालंधर,02 मार्च : जालंधर जिले में आज सुबह पुलिस और गैंगस्टर सोनू खत्री के दो साथियों के बीच मुठभेड़ हुई। सिटी पुलिस की एक टीम ने सूचना मिलने के बाद रामामंडी इलाके में घेराबंदी की और बदमाशों का पीछा किया। पुलिस ने जब इन गैंगस्टरों को घेर लिया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के अनुसार, आरोपियों की पहचान सुखविंदर और हरप्रीत के रूप में हुई है। दोनों पहले भी कई अपराधों में शामिल रहे हैं और आज भी एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। दोनों गैंगस्टर जम्मू-कश्मीर में एक सब-इंस्पेक्टर की हत्या में भी वांछित थे।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों से दो अत्याधुनिक हथियार बरामद किए। इन हथियारों का संबंध गैंगस्टर सोनू खत्री से है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में करीब 15 से 20 राउंड फायरिंग हुई।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आगे की जांच में और खुलासे हो सकते हैं।