Sunday , 9 March 2025
रमजान का आगाज: PM मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

रमजान का आगाज: PM मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

नई दिल्ली,02 मार्च 2025 :  इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना रमजान आज से शुरू हो गया है। शनिवार शाम चांद दिखने के बाद रविवार को रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत हुई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल समेत कई प्रमुख नेताओं ने देशवासियों को रमजान की शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। उम्मीद है कि यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लेकर आएगा। यह महीना चिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक है और हमें करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है। रमजान मुबारक!”

राहुल गांधी ने भी रमजान की बधाई देते हुए लिखा, “रमजान मुबारक! यह पवित्र महीना आपके जीवन को खुशियों से भर दे और आपके दिल में शांति लाए।”

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी रमजान की शुभकामनाएं दीं और कहा, “रहमतों और बरकतों के इस पवित्र महीने में दुआ करती हूं कि यह आपके जीवन में सुख, समृद्धि और अमन लेकर आए।”

इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी रमजान की शुभकामनाएं दीं।

रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है, जिसे मुसलमान रोजा रखकर मनाते हैं। सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखने के बाद, रमजान के अंत में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है, जो एक दूसरे को बधाई देने और खुशियां मनाने का अवसर होता है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *