Sunday , 9 March 2025
हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा के साथ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

सीएम नायब सैनी का आम आदमी पार्टी पर हमला, बोले – 2027 में पंजाब से होगा सफाया

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि “आम आदमी पार्टी का ईमानदारी का नकाब अब उतर चुका है।” दिल्ली के लोगों ने उसकी असलियत देख ली है, और जल्द ही पूरा देश भी सच्चाई जान जाएगा।

 

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी तरह खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अब समझ चुके हैं कि केजरीवाल सरकार ने सिर्फ झूठे वादे किए और जनता को गुमराह किया।

 

“ईमानदारी की आड़ में धोखा” – सीएम सैनी

 

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने खुद को “ईमानदार पार्टी” बताकर सत्ता हासिल की, लेकिन अब उनकी असलियत सबके सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने सबसे पहले AAP का असली चेहरा देखा और अब पंजाब भी इसी राह पर है।

 

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल के पास अब कोई राजनीतिक विकल्प नहीं बचा है, इसलिए वह राज्यसभा जाने की तैयारी कर रहे हैं।

 

हिमाचल सरकार पर भी साधा निशाना

 

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने हिमाचल सरकार द्वारा मंदिरों के चढ़ावे में हिस्सेदारी लेने के फैसले को नीति और नीयत विहीन बताया।

 

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत। यही कारण है कि वह अब मंदिरों की ओर झांकने को मजबूर है।”

 

सैनी ने हिमाचल सरकार के गैस सिलेंडर के दामों को लेकर किए गए वादों पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ढाई साल बीत गए, लेकिन कांग्रेस सरकार ₹500 में गैस सिलेंडर तक नहीं दे पाई।

 

“झूठे वादे करने में माहिर है कांग्रेस”

 

सीएम सैनी ने कहा कि हिमाचल सरकार ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन उन वादों को पूरा करने में वह पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा, “कभी बोलते हैं पैसा नहीं है, कभी कहते हैं कि मुफ्त सुविधाएं नहीं दी जा सकतीं, लेकिन चुनाव के समय झूठे वादे करने में ये लोग सबसे आगे रहते हैं।”

 

हरियाणा में “ट्रिपल इंजन सरकार” का भरोसा

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की जनता भाजपा की नीतियों पर भरोसा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा का विकास तेज़ गति से हो रहा है, और राज्य में “ट्रिपल इंजन सरकार” बनाना ही जनता की प्राथमिकता है।

 

सीएम सैनी के इन बयानों से साफ है कि हरियाणा सरकार चुनावी मोड में आ चुकी है और आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पर हमलावर रुख अपना रही है।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *