उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा गांव के पास एक ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मच गई। इस दुर्घटना में सीमा सड़क संगठन (BRO) के तहत काम कर रहे 57 मजदूर बर्फ के मलबे में दब गए। राहत की बात यह है कि अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि शेष 47 मजदूरों की तलाश जारी है।
ग्लेशियर के टूटने से बड़ी मात्रा में बर्फ और मलबा नीचे आ गिरा, जिससे मजदूरों की जानें संकट में आ गईं। इस दुर्घटना के बाद से बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है। आईजी राजीव स्वरूप ने बताया कि सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए और मार्ग खोलने के प्रयास निरंतर जारी हैं। हालांकि, इलाके से अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है, जिससे राहत कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं।