Sunday , 6 April 2025

‘पद्मावत’ : शाहिद कपूर ने सुनाई ‘लड़ाई’ के शूट की कहानी

शाहिद कपूर ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में कहा कि फिल्म पद्मावत में उनके किरदार के युद्ध के सीन्स काफ़ी अहम् थे और इसके लिए उन्हें न सिर्फ़ काफ़ी तैयारी करनी पड़ी बल्कि शूटिंग के दौरान भी इतनी कड़ी मेहनत हो जाती थी कि उन्हें थकावट महसूस होती थी। शाहिद कपूर बताते हैं ” फिल्म में राजा रावल रतन सिंह और अलाउद्दीन खिलजी के बीच अंत में तलवारबाजी होती है, जिसे शूट करने में हालत ख़राब हो गई । मैं आपको बता नहीं सकता कितना थकावट भरा वह सीन शूट करना था। इसके अलावा वह सीन बहुत डिमांडिंग भी है। वह सीन अधिकतर सिंगल शॉट में शूट किया गया है। उसमें अधिक कट्स नहीं है। साथ ही उस सीन को शूट करने के लिए हमने जो भी कुछ पहना है वह कॉस्ट्यूम्स और एक्सेसिरीज बहुत ही भारी थीं लेकिन मुझे लगता है मैं और रणवीर सिंह इतना अपनी भूमिकाओं में घुसे हुये थे कि हमें इन सभी चीजों का तब बोझ महसूस ही नहीं होता था।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *