मेरठ,26 फरवरी। मेरठ के मुंडाली इलाके में यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात अपराधी जीतू उर्फ जितेंद्र को मार गिराया गया। जितेंद्र हरियाणा के झज्जर जिले के आसौंदा गांव का रहने वाला था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी मेरठ के मुंडाली इलाके में मौजूद है। टीम ने घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पैरोल पर आने के बाद बना सीरियल किलर
जितेंद्र 2016 में झज्जर में हुए डबल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहा था। 2023 में वह पैरोल पर जेल से बाहर आया, लेकिन वापस न जाकर फरार हो गया। फरारी के दौरान उसने सुपारी लेकर गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े थे तार
जेल में रहते हुए जितेंद्र का संपर्क लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हुआ। पैरोल पर बाहर आने के बाद उसने इस गैंग के लिए काम करना शुरू कर दिया और लगातार अपराधों को अंजाम देता रहा। यूपी एसटीएफ लंबे समय से उसकी तलाश में थी।
एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि जितेंद्र कई हत्याओं में शामिल था और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। मेरठ में हुई इस मुठभेड़ को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।