Sunday , 24 November 2024

69वां गणतंत्र दिवस : पंजाब में रही गणयंत्र दिवस की धूम

देश भर में आज गणयंत्र दिवस की धूम रही। पंजाब  में भी जगह जगह गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों को आयोजन किया गया। बठिंडा,फतेहगढ़ और फिरोजपुर में गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमे गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत कर झंडा फहराने की रस्म के साथ शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। फतेहगढ़ साहिब में महिला एवम् बाल विकास मंत्री पंजाब रज़िया सुल्ताना ने गणतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फ़हराने की रसम अदा की तो, संगरूर में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिधु ने लहराया तिरँगा झंडा। लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम मे मनप्रीत सिंह बादल ने झंडा लहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी ,इसके साथ तरनतारन में डिप्टी कमिश्नर ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया और परेड की सलामी ली।
वहीँ दूसरी तरफ पंजाब के सरहदीे जिला फिरोजपुर में भारत पाक सीमा पर बने हुए शहीदी स्मारक पर डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर रामवीर द्वारा शहीदों को नमन कर श्रदांजलि देने के उपरांत भगत सिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। देश की आजादी के बाद पहली बार किसी राजनेता की बजाए डिप्टी कमिश्नर ने ये रस्म अदा की है।  गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में जगह जगह सुरक्षा के मद्देनजर कड़े प्रबंध किए गए आने जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा देखने को मिली तो रेलमार्ग पर भी पुलिसबल ऑंखें गड़ाए रहा ,जगह जगह नाके लगाए गए। आने जाने वाले सभी वाहनों की चैकिंग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *