अंबाला, 25 फरवरी: महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए डाक विभाग ने एक विशेष पहल की है। जिन श्रद्धालुओं के लिए हरिद्वार या गंगोत्री से गंगाजल लाना मुश्किल होता है, उनके लिए डाक विभाग ने गंगाजल की बोतलें उपलब्ध करवा दी हैं। अब भक्त अपने नजदीकी डाकघर से गंगाजल की बोतल प्राप्त कर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सकते हैं।
अंबाला के वरिष्ठ पोस्टमास्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर विभाग ने गंगाजल की बोतलें 30 रुपए में उपलब्ध करवाई हैं। अंबाला के सभी प्रमुख डाकघर और मंदिरों के बाहर विशेष गंगाजल स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां से श्रद्धालु गंगाजल खरीद सकते हैं और भगवान शिव को जलाभिषेक कर सकते हैं।
शिव भक्तों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि डाक विभाग का यह कदम बहुत ही सराहनीय है। गंगाजल प्राप्त करने के लिए उन्हें हरिद्वार नहीं जाना पड़ता और यहां से गंगाजल लेकर वे अपनी श्रद्धा से शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सकते हैं।
यह पहल श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सुविधा साबित हो रही है, और डाक विभाग की ओर से शिवरात्रि के इस अवसर पर की गई यह मदद भक्तों के दिलों में खास स्थान बना रही है।