मुंबई,22 फरवरी। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ओडेला 2’ का जबरदस्त टीजर महाकुंभ में लॉन्च किया गया, जिसने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।
तमन्ना भाटिया का नया अवतार इस फिल्म में तमन्ना का बेहद रौद्र और खौफनाक रूप देखने को मिल रहा है। टीजर में उनके किरदार की झलक ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।
महाकुंभ में किया टीजर लॉन्च तमन्ना भाटिया अपनी फैमिली के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंची थीं, जहां उन्होंने संगम में पवित्र स्नान किया। इसी दौरान उन्होंने अपनी फिल्म ‘ओडेला 2’ का टीजर भी लॉन्च किया।
पैन इंडिया स्तर पर होगी रिलीज यह फिल्म अशोक तेजा के निर्देशन में बनी है और इसे पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया जाएगा। तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के टीजर की जानकारी देते हुए लिखा, “जब शैतान वापस आता है, तो दैवीय शक्ति अपनी भूमि और विरासत की रक्षा के लिए आगे आती है।” हालांकि, अभी फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है।
फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। फैंस तमन्ना के नए अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।