Sunday , 23 February 2025

पीएम इंटर्नशिप योजना पर कार्यशाला आयोजित, युवाओं को मिलेगा बड़ा अवसर

चंडीगढ़, 21 फरवरी: हरियाणा सिविल सचिवालय में आज पीएम इंटर्नशिप योजना पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की अतिरिक्त सचिव श्रीमती अनुराधा ठाकुर ने योजना के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी साझा की। कार्यशाला में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।

 

1 करोड़ युवाओं को मिलेगा इंटर्नशिप का अवसर

इस कार्यशाला में बताया गया कि केंद्रीय बजट 2024-2025 में घोषित पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत देशभर के 500 बड़े प्रतिष्ठानों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। इस योजना के तहत कंपनियां 5,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड देंगी, जबकि भारत सरकार की ओर से 6,000 रुपये का एकमुश्त भत्ता दिया जाएगा।

 

ऑनलाइन पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन

श्रीमती अनुराधा ठाकुर ने जानकारी दी कि पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा www.pminternship.mca.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। इच्छुक युवा एवं कंपनियां इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

 

12 मार्च तक आवेदन का मौका

योजना के द्वितीय चरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च तय की गई है। इस चरण में 5,646 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनके लिए योग्य युवा तुरंत आवेदन कर सकते हैं।

 

योग्यता और लाभ

इस योजना के अंतर्गत 21 से 24 वर्ष की उम्र के युवा, जिन्होंने 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, बीए, बीएससी जैसी स्नातक डिग्री प्राप्त की है, आवेदन कर सकते हैं। सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूरी करने वाले उम्मीदवारों को कंपनियां स्थायी नौकरी देने पर भी विचार करेंगी।

 

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

पीएम इंटर्नशिप योजना से देश के युवाओं को उद्योग जगत में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा और उनके रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इससे युवाओं को करियर में आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *