एस.डी.ऍम प्रदीप कौशिक ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्री में युवाओं से आग्रह किया कि वह अपनी वोट बनवाकर अपने अधिकार को पहचाने तथा वोट का प्रयोग करने के लिए अपने कर्तव्य को भी निभाएं और यह पहल स्वयं से करें, तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। भारतीय संविधान के तहत प्रत्येक व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष हो जाती है उसे वोट बनवाने का अधिकार मिल जाता है। स्कूल के छात्रों ने हाथ में लिए स्लोगन को लेकर शहर में मतदाता जागरूक रैली निकालकर लोगों को वोट के प्रति जागरूक किया। रैली को हरी झंडी दिखाकर इंद्री के एस.डी.एम. प्रदीप कौशिक ने रवाना किया।
एस.डी.एम प्रदीप कौशिक ने कहा की राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु में व्यक्ति जिम्मेदार नागरिक हो जाता है। उसे अपना वोट बनवाकर स्वयं की जिम्मेदारी के साथ-साथ अपने साथियों, सगे-संबंधी तथा दोस्तों के वोट भी बनवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा, कि वोट का अधिकार की बदौलत जैसा भविष्य अपने देश का चाहते हैं। उसका निर्णय ले सकते हैं, क्योंकि भारत एक प्रजातांत्रिक देश है। इसमें जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा शासन यानि सबकुछ जनता है। अपने बीच में से ही मनचाहे व्यक्ति को जनप्रतिनिधि के रूप में चुनते हैं और वह क्षेत्र के विकास की बात सरकार तक पहुंचाता है।