महेंद्रगढ़, 18 फरवरी: हरियाणा सरकार अवैध खनन पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में महेंद्रगढ़ जिले में खनन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सघन निरीक्षण अभियान के तहत दिसंबर 2024 से अब तक 50 अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को जब्त किया गया है। इन वाहनों में से 10 वाहन मालिकों से 33,52,600 रुपये की रॉयल्टी और जुर्माना वसूला गया, जबकि 21 वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
जिला प्रशासन और खनन विभाग की सख्ती
खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि महेंद्रगढ़ जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार अंतर-विभागीय टीमें गठित की गई हैं। इसके साथ ही, पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सभी थाना प्रभारियों को भी अवैध खनन पर नजर रखने और सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
इसके अलावा, उपायुक्त द्वारा गांवों के सरपंचों, उपमंडल अधिकारियों, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी और जिला खनन अधिकारी के साथ बैठक कर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध खनन रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
नांगल चौधरी क्षेत्र में भी कार्रवाई
महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान राजस्थान से अवैध रूप से पत्थर भरकर ले जा रहे एक ट्रक को शहबाजपुर गांव के पास पकड़ा गया। इस मामले में भी विभाग द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
राजस्व हानि रोकने और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा पर जोर
खनन विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए गंभीरता से काम कर रही है। इससे प्राकृतिक संसाधनों का न्यायोचित दोहन सुनिश्चित होगा और राज्य को राजस्व हानि से बचाया जा सकेगा।
हरियाणा सरकार की यह सख्ती अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ा संदेश है और इस तरह के अवैध कार्यों पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है।