पटना ,18 फरवरी : बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच दो घंटे तक चले एनकाउंटर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ स्थित एक मकान में एसटीएफ और अपराधियों के बीच फायरिंग का सिलसिला जारी था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान को घेर लिया था, जहां चार बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी थी।
पुलिस ने बदमाशों को घेरा, स्कूल की छुट्टी की गई
मकान के अंदर से लगातार फायरिंग हो रही थी, जिससे पुलिस को यह अंदाजा हुआ कि अपराधियों की संख्या चार हो सकती है। पुलिस ने चारों तरफ से मकान को घेर लिया और अपराधियों को सरेंडर करने की अपील की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों को एक कमरे के अंदर घेर लिया। पुलिस के अधिकारियों ने पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी। सुरक्षा के लिहाज से, पास के एक स्कूल में छुट्टी कर दी गई।
चार थानों की पुलिस तैनात, एसटीएफ ने भेजे स्पेशल कमांडो
इस एनकाउंटर की गंभीरता को देखते हुए पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने तीन अन्य थानों से भी पुलिस बल मंगवाया। एसटीएफ ने भी अपने स्पेशल कमांडो को मौके पर भेजा, जिन्होंने मकान की घेराबंदी की और बदमाशों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक, बदमाश दीवारों की आड़ लेकर फायरिंग कर रहे थे, लेकिन एसटीएफ ने उन्हें कड़ी चुनौती दी।
मकान का मालिक उपेंद्र सिंह, बदमाशों का उद्देश्य डकैती था
पुलिस के अनुसार, जिस मकान में बदमाश घुसे थे, वह उपेंद्र सिंह नामक व्यक्ति का है। पुलिस ने बताया कि चारों बदमाश डकैती की योजना के साथ इस मकान में घुसे थे, लेकिन मकान में मौजूद लोग सतर्क हो गए और समय रहते पुलिस को सूचना दे दी, जिससे बदमाशों को घेर लिया गया।
दो घंटे के बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा
करीब दो घंटे की जबरदस्त मुठभेड़ के बाद, पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस एनकाउंटर में किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।