अम्बाला/चंडीगढ़, 17 फरवरी: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला सदर नगर परिषद चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में जोश भरा भाषण दिया। हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में विज ने कहा, “तूफानों से खेलता हूं मैं, मैं खुद भी एक तूफान हूं, हमसे टकराने वालों के लिए, उनके खात्मे का पैगाम हूं।”
नामांकन कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने भाजपा के समर्थन में नारे लगाए, जिससे चुनावी माहौल गरम हो गया। मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने अम्बाला छावनी में विकास का जो रथ चलाया है, उसे अब 32 नए ‘घोड़ों’ (प्रत्याशियों) के साथ और तेज दौड़ाया जाएगा।
विरोधियों को चेतावनी – “गुमराह करने वालों से सावधान रहें”
विज ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग चुनाव में दिशा भ्रम पैदा करने की कोशिश करेंगे, लेकिन प्रत्याशियों को केवल अपनी जीत पर ध्यान केंद्रित करना है। उन्होंने प्रत्याशियों को अर्जुन की तरह लक्ष्य साधने की सीख दी।
अम्बाला छावनी बनेगा हरियाणा का सबसे सुंदर शहर
उन्होंने कहा कि नगर परिषद चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत झोंकनी होगी। उनका सपना है कि अम्बाला छावनी को हरियाणा का सबसे सुंदर और विकसित शहर बनाया जाए।
भाजपा ने 32 वार्डों में घोषित किए प्रत्याशी
भाजपा ने नगर परिषद चुनाव के लिए चेयरमैन पद पर स्वर्ण कौर को मैदान में उतारा है। इसके अलावा 32 वार्डों से भाजपा के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी की नीतियों की प्रशंसा
विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है, और जनता को विकास की रफ्तार बरकरार रखने के लिए नगर परिषद में भी भाजपा को जिताना होगा।
नामांकन जुलूस बना चुनावी उत्सव
कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता नाचते-गाते हुए नामांकन स्थल पहुंचे, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी उत्सव में बदल गया। अनिल विज ने कहा कि “आज सबसे ज्यादा खुशी मुझे है क्योंकि मेरे साथ 32 नए साथी जुड़ने जा रहे हैं, जो विकास के कार्यों में सहयोग देंगे।”