करनाल,14 फरवरी 2025 : हरियाणा के करनाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के काफिले की वजह से एक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 3 से 4 गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे एक बुजुर्ग दंपती को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि, भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पूरी तरह सुरक्षित हैं।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बड़ौली के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही एक विटारा कार धीमी हुई और उसी समय पीछे से आ रहे एक आर्मी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इससे सड़क पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।