चंडीगढ़, 13 फरवरी: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई है। उन्होंने स्टेडियम में खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने, बंद पड़े जिम को फिर से शुरू करने और गरीब बच्चों के लिए नगर में जिम और ई-लाइब्रेरी स्थापित करने की मांग की है।
सैलजा ने पत्र में उल्लेख किया कि 9 फरवरी को सिरसा दौरे के दौरान युवाओं और खिलाड़ियों ने उनसे यह मांग रखी थी। खिलाड़ियों ने बताया कि स्टेडियम में पहले जिम था, जो अब बंद हो चुका है, और उसके उपकरण भी खराब हो गए हैं। यदि इसे दोबारा शुरू किया जाए, तो कुछ युवा निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए तैयार हैं।
चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम की स्थापना 1993 में हुई थी और 1996 में इसका उद्घाटन हुआ। यह कुश्ती, जिम्नास्टिक, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और टेबल टेनिस जैसे खेलों का केंद्र रहा है। लेकिन रखरखाव की कमी के कारण यह अब खिलाड़ियों के लिए उपयुक्त नहीं रहा।
सांसद सैलजा ने मुख्यमंत्री से इस स्टेडियम की स्थिति सुधारने और खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।