लखनऊ, 13 फरवरी: लखनऊ के एमएम लॉन में एक शादी के समारोह के दौरान एक अजीब घटना घटी, जब बिना बुलाए एक तेंदुआ शादी के स्थल पर घुस आया। अक्षय श्रीवास्तव और ज्योति कुमारी की शादी में तेंदुए के आ जाने से मेहमानों में हड़कंप मच गया। यह घटना बुधवार रात पारा के बुद्धेश्वर रिंग रोड पर हुई, जहां तेंदुआ करीब 11 बजे देखा गया।
शादी के समारोह में जहां खुशी का माहौल था, वहीं तेंदुए के अचानक आ जाने से मेहमान डर के मारे भाग खड़े हुए। एक मेहमान ने शादी स्थल की पहली मंजिल से कूदकर घायल हो गया। दूल्हा-दुल्हन भी घबराकर अपनी कार में बंद हो गए। सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग पांच घंटे तक बचाव अभियान चलाया।
मुकद्दर अली नामक वन अधिकारी को तेंदुआ पकड़ने की कोशिश करते हुए पंजों से हमला झेलना पड़ा, जिसके कारण उनका हाथ खून से लथपथ हो गया। रात करीब साढ़े तीन बजे तेंदुए को पकड़ लिया गया। बचाव कार्य के दौरान दो कैमरामैन भी घायल हो गए।