चंडीगढ़,11 फरवरी । हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने साफ कर दिया है कि आगामी निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से ही कराए जाएंगे। कांग्रेस की ओर से बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को उन्होंने खारिज कर दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर बैलेट पेपर से चुनाव कराने और एससी-एसटी आरक्षण को लेकर ज्ञापन सौंपा था।
चुनाव आयोग ने कांग्रेस की मांग को किया खारिज
हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि ईवीएम एक उन्नत तकनीक है, जिससे चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस ने अपनी मांग के समर्थन में कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव है। सुप्रीम कोर्ट भी कई बार स्पष्ट कर चुका है कि सिर्फ संदेह के आधार पर किसी तकनीक को बंद नहीं किया जा सकता।
उन्होंने बताया कि 2022 के निकाय और पंचायत चुनाव भी ईवीएम के माध्यम से कराए गए थे, जिसमें किसी भी राजनीतिक दल ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी। ऐसे में इस बार भी निकाय चुनाव ईवीएम से ही होंगे।
मतदान और मतगणना के बीच 10 दिन का अंतर
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने चुनाव और मतगणना के बीच 10 दिन के अंतर को लेकर भी सवाल उठाया। इस पर चुनाव आयुक्त ने कहा कि अगर कहीं गड़बड़ी होती है, तो रिपोलिंग की व्यवस्था करनी पड़ती है। इसी वजह से मतगणना के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि 2 मार्च को म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और म्युनिसिपल काउंसिल कमेटियों के चुनाव होंगे, जबकि पानीपत में 9 मार्च को मतदान होगा, क्योंकि वहां की वोटर लिस्ट 19 फरवरी को प्रकाशित होगी। यदि पानीपत में 11 मार्च को रिपोलिंग की जरूरत पड़ती है, तो वह करवाई जाएगी और 12 मार्च को सभी जगहों की मतगणना एक साथ होगी।
चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाई गई
चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने यह भी बताया कि इस बार उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की सीमा बढ़ा दी गई है, क्योंकि महंगाई बढ़ी है। इसके अलावा आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई उम्मीदवार नकदी बांटते हुए पकड़ा जाता है, तो कैश जब्त कर लिया जाएगा और संबंधित कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
EVM पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था
उन्होंने कहा कि मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में सील किया जाएगा और पुलिस सुरक्षा में स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा। ऐसे में किसी तरह की गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं है।