केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली अपना आम बजट पेश करने वाले है उससे पहले ही लोग इस उम्मीद पर है कि शायद इस बजट में उन्हें महंगाई से राहत मिल जाए क्योंकि इस समय आम आदमी बढ़ती हुई महंगाई से काफी परेशान है खासकर महिलाये अपनी रसोई को लेकर काफी चिंतित है, दुसरा शिक्षा से जुड़े लोग खासकर स्टूडेंट वर्ग का ये मानना है कि शिक्षा को सस्ता किया जाए ताकि एक गरीब का बच्चा भी शिक्षित हो सके। अम्बाला के कॉलेज में लेक्चरार शशि धमीजा व् कालेज की ही अर्थशास्त्र की लेक्चरार सुमन सीतू ने खा कि वे एक चाहती है कि इस बार के बजट में सरकार महंगाई को कम करे व् खासकर शिक्षा को सस्ता करे व जो भी लोग प्राइवेट स्कूल खोलकर बैठे है उन पर थोड़ा कंट्रोल करे ताकि आम लोग भी अच्छे स्कूल में शिक्षा ले सके। वही गृहणी भावना ने कहा, कि उन्हें सबसे पहले रसोई में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की चिंता है क्योंकि उनके रेट दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे है सरकार को चाहिए रसोई से जुडी वस्तुएं सस्ती करे खासकर गैस सिलेंडर ताकि आम आदमी भी खाना खा सके।
वही कालेज में पढने वाली स्टूडेंट्स का ये कहना है कि सरकार को शिक्षा व महिलाओं की ओर विशेष ध्यान देने चाहिए क्योंकि अगर लोग शिक्षित होंगे तभी देश तरक्की कर पायेगा उनका कहना है कि सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी बजट बढ़ाना चाहिए तांकि महिलाए भी किसी भी समय कही भी आ-जा सके।