मध्य प्रदेश,06 फरवरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर तहसील स्थित दबरासानी गांव में आज एक बड़ी घटना घटी जब भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। यह प्लेन खेतों में गिरकर जलकर खाक हो गया, लेकिन खुशकिस्मती से प्लेन में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
हादसा आज सुबह हुआ, जब यह फाइटर प्लेन उड़ान भर रहा था और अचानक तकनीकी खराबी के कारण नियंत्रण खो बैठा। पायलटों ने सूझबूझ से इस स्थिति का सामना किया और गांवों के बीच दुर्घटना से बचने के लिए प्लेन को खेतों की तरफ मोड़ दिया, जिससे किसी भी नागरिक की जान को नुकसान नहीं हुआ।
इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और फाइटर प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।