नई दिल्ली, 5 फरवरी 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच सोशल एक्टिविस्ट अन्ना हजारे ने पहली बार खुलकर अपनी चुप्पी तोड़ी और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि शुरूआत में अरविंद केजरीवाल उनके साथ थे और उनकी नीयत साफ थी, लेकिन समय के साथ उनकी सोच में बदलाव आया।
अन्ना हजारे ने कहा, “अरविंद केजरीवाल शुरुआत में एक अच्छे और स्वच्छ छवि वाले नेता थे, जो सामाजिक और राष्ट्रीय दृष्टिकोण से सोचते थे। मुझे लगा था कि वह एक अच्छे कार्यकर्ता होंगे, लेकिन बाद में जब मुझे यह पता चला कि वह स्वार्थी हो गए हैं, तो मैंने उन्हें अपने साथ से हटा दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “वह जिस शराब की नीति की बात कर रहे हैं, उसी के लिए हमने आंदोलन किया था। अब वह खुद उसी के पक्ष में हैं। यह बहुत ही गलत है।” अन्ना हजारे ने यह भी अपील की कि लोग वोटिंग के दौरान पैसों के लालच में न आएं और सोच-समझ कर अपना मताधिकार का इस्तेमाल करें।
दिल्ली में आज हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत 8.03 प्रतिशत तक पहुंच चुका था। नई दिल्ली और अन्य इलाकों में भी मतदान की प्रक्रिया जारी है।
इस चुनाव में कुल 70 विधानसभा सीटों पर 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला दिल्ली की एक करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे।