चंडीगढ़, 5 फरवरी: हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। मंगलवार की देर रात 12 आईएएस और 67 एचसीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई। इस फेरबदल से राज्य प्रशासन में कई अहम बदलाव हुए हैं, जिनमें कुछ प्रमुख अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
इस फेरबदल के तहत, मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में तैनात आईएएस सुधीर राजपाल को महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रमुख सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं, 2001 बैच के आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार को मत्स्य पालन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा, नगर निगम और नगरपालिका अधिकारियों के भी कई महत्वपूर्ण तबादले किए गए हैं। सिरसा के ईओ अतार सिंह को झज्जर नगर पालिका का कार्यभार सौंपा गया है, जबकि झज्जर के ईओ कृष्ण कुमार यादव को मानेसर नगर निगम में तैनात किया गया है। मंडी डबवाली के ईओ राजिंदर सोनी को फतेहाबाद का जिम्मा दिया गया है। अंबाला सदर के ईओ रविंदर को नरवाना और फतेहाबाद के ईओ सुरेंद्र कुमार को मंडी डबवाली और सिरसा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
इसके अलावा, कुंडली, थानेसर, रादौर और रतिया के एमई भी इस फेरबदल का हिस्सा बने हैं और उनका स्थानांतरण किया गया है।
इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बाद राज्य में चुनावी प्रक्रिया के लिए प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने का उद्देश्य है, जिससे निकाय चुनाव के संचालन में कोई रुकावट न हो और सभी कार्य सुचारु रूप से चल सकें।