हिसार, 5 फरवरी: हिसार एयरपोर्ट पर आज से भारतीय वायुसेना का तीन दिवसीय रिहर्सल कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें लड़ाकू विमान उतरे। पहले चार दिनों का रिहर्सल कार्यक्रम था, लेकिन पहला दिन वायुसेना की तैयारियों में व्यतीत हुआ। इस कार्यक्रम के लिए भारतीय वायुसेना का 55 सदस्यीय दल हिसार पहुंच चुका है, जिसमें 18 पायलट भी शामिल हैं। दल के सदस्य सिरसा से एयरफोर्स स्टेशन द्वारा एयरपोर्ट तक पहुंचे हैं और साथ में पूरा आवश्यक सामान लेकर आए हैं।
यह रिहर्सल अभ्यास देश के पांच राज्यों को बैकअप देने के उद्देश्य से किया जा रहा है, क्योंकि हिसार एयरपोर्ट की हवाई पट्टी का उपयोग इन क्षेत्रों को समर्थन देने के लिए किया जा सकता है। आगामी 22 से 24 फरवरी तक एयरपोर्ट को लाइसेंस मिलने की संभावना है, जिससे घरेलू उड़ानें भी यहां संचालित हो सकेंगी।
हिसार एयरपोर्ट पर 7200 एकड़ भूमि पर बने नए रनवे का इस्तेमाल सुरक्षा उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान ने इस रनवे पर लैंड किया था। अब राज्य सरकार प्रधानमंत्री को एयरपोर्ट के टर्मिनल की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित करने की योजना बना रही है।