कैथल, 4 फरवरी: कैथल-जींद रोड पर गांव कासन के पास सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिससे 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ जब बस यात्रियों को लेकर जींद की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव कासन के पास चालक का बस से नियंत्रण हट गया, जिससे वह सड़क किनारे खाई में जा गिरी। बस में दर्जनों यात्री सवार थे, जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं, जबकि कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।