चंडीगढ़/अंबाला, 04 फरवरी: हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल विज की कड़ी कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। सोमवार शाम को अंबाला-नारायणगढ़ हाईवे पर स्वयं उतरकर उन्होंने ओवरलोड वाहनों की जांच की और अनियमितताओं के आधार पर कुल 18 चालान किए गए। इन चालानों के तहत वाहन चालकों पर कुल 2.54 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
कार्रवाई के दौरान दो वाहन चालकों ने मौके पर ही चालान भर दिया, जबकि शेष वाहनों को जब्त कर लिया गया। इन वाहनों को तभी छोड़ा जाएगा जब वाहन चालक जुर्माने की राशि भरेंगे। मंत्री विज ने कहा कि सभी 18 वाहन चालकों से यह राशि वसूल की जाएगी।
कैसे हुई कार्रवाई?
अंबाला-नारायणगढ़ हाईवे पर सोमवार शाम अचानक छापा मारते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज ने स्वयं हाईवे पर उतरकर ओवरलोड ट्रकों की जांच शुरू कर दी। कई वाहनों में अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद उन्हें जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही अंबाला आरटीए और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं।
कार्रवाई के दौरान मंत्री विज ने कई ट्रक चालकों के दस्तावेज स्वयं चेक किए और ट्रकों में लोड सामान का वजन व आकार भी मापा। उनकी इस छापेमारी से हाईवे पर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
मंत्री विज का सख्त रुख
परिवहन मंत्री ने मौके पर ही स्पष्ट किया कि प्रदेश में ओवरलोड वाहन संचालन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों से नियमों का पालन करने और पूरे दस्तावेजों के साथ चलने की अपील की। इसके साथ ही, उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नियमित जांच के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि वह किसी भी समय, कहीं भी दोबारा ऐसी जांच कर सकते हैं।