पलवल,03 फरवरी – हरियाणा के पलवल जिले में पुलिस और कुख्यात बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया। इन दोनों अपराधियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। मारे गए बदमाशों की पहचान जोरावर और नीरज उर्फ नीरिया के रूप में हुई है, जो रेवाड़ी के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक, दोनों एक कुख्यात गैंगस्टर के शूटर थे और कई आपराधिक वारदातों में शामिल थे।
कैसे हुई मुठभेड़?
यह मुठभेड़ पलवल-नूंह मार्ग पर लालवा गांव के पास हुई, जब CIA (क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की टीम बदमाशों को पकड़ने गई। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं, जिसमें दोनों बदमाश ढेर हो गए।
बुलेटप्रूफ जैकेट से बची पुलिस टीम
मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोलीबारी में CIA इंचार्ज PSI दीपक गुलिया और उनकी टीम के दो पुलिसकर्मी कुलदीप व नरेंद्र घायल हो गए। हालांकि, उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे उनकी जान बच गई।
सरपंच पर किया था हमला
इन बदमाशों का नाम जोहरखेड़ा गांव के सरपंच मनोज और उनके साथियों पर हुए हमले में भी आया था। कुछ समय पहले बदमाशों ने सरपंच मनोज और जैनपुर गांव के रॉकी को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस घटना के बाद SP चंद्र मोहन ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर विशेष टीमों का गठन किया था।
फरार साथियों की तलाश जारी
फिलहाल, CIA की टीम मामले की जांच कर रही है और बदमाशों के अन्य फरार साथियों की तलाश में जुटी हुई है। मारे गए दोनों बदमाशों के शव अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखे गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इनके गैंग के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।