Sunday , 23 February 2025
कांग्रेस की राजनीति पर अनिल विज का तंज, बोले- "आजकल गद्दारों का बोलबाला है"

अनिल विज की अपनी ही BJP सरकार से नाराजगी बरकरार, कहा – सीएम चाहें मंत्रीपद छीन लें, विधायकी नहीं छीन सकते

रोहतक, 2 फरवरी: हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज की अपनी ही भाजपा सरकार से नाराजगी अभी भी दूर नहीं हो रही है। रविवार को रोहतक में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान विज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सीएम को मंत्रियों की बात सुननी चाहिए और सरकार को बेहतर तरीके से चलाना चाहिए। उन्होंने कहा, “जब मैं कह रहा हूं कि सीएम सुनें और सरकार ठीक से चले, तो आप समझ जाइए, किसकी चलती है और किसकी नहीं।” उनके इस बयान को प्रदेश की अफसरशाही की ओर इशारा माना जा रहा है।

इस दौरान अनिल विज ने मंत्रीपद से इस्तीफा देने, अंबाला के डीसी को बदलने, और मुख्यमंत्री न बनने की टीस समेत कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दी।

मंत्री पद छीनने की कोई परवाह नहीं
अनिल विज ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर मुख्यमंत्री चाहें तो उनका मंत्रीपद छीन सकते हैं, लेकिन उनका विधायकी और सिनियोरिटी नहीं छीन सकते। मंत्रीपद से इस्तीफा देने पर विज ने कहा, “मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने मंत्री होने के बाद भी कोई सुविधाएं नहीं लीं। न तो कोठी ली और न ही कोई बडी कार रखी। अगर किसी ने कार छीननी है तो हमारे वर्कर कह रहे हैं कि हम वो भी दे देंगे।”

100 दिन बाद डीसी बदलने से फर्क नहीं
अंबाला के डीसी पार्थ गुप्ता को हटाए जाने के बाद विज ने कहा कि सरकार के 100 दिन होने के बाद डीसी बदले या न बदले, कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान अधिकारियों ने उनके खिलाफ काम किया था, और वह इस बात को खुले मंच पर कह चुके हैं।

मंत्री श्याम सिंह राणा का बयान
जब मंत्री श्याम सिंह राणा के “हमारी तो चलती है” बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो विज ने कहा, “अच्छा है कि अब उनकी चलने लगी है, मगर दस दिन पहले उन्होंने मुझसे फोन करके कहा था कि यमुनानगर के अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे। अब उनकी चलने लगी तो यह अच्छी बात है।”

सीएम न बनने की टीस पर बोले, कभी पद नहीं मांगा
जब अनिल विज से पूछा गया कि क्या उन्हें मुख्यमंत्री न बनने का दुख है, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैंने कभी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं जताई, न कभी चाहा, न कभी कहा।”

कांग्रेस और केजरीवाल पर तीखा हमला
कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के केंद्रीय बजट पर बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा, “हुड्डा को पढ़ने की आदत नहीं है। बुरे आदमी को हर चीज बुरी नजर आती है। पहले पढ़ो, फिर बोलो।” इसके साथ ही, उन्होंने कांग्रेस की जिला प्रभारियों की लिस्ट पर भी तंज कसते हुए कहा, “आजकल तो गद्दारों का ही बोलबाला है।”

केजरीवाल पर टिप्पणी करते हुए विज ने उन्हें “झूठों का सरदार” करार दिया और कहा, “केजरीवाल ने झूठ फैलाकर पैनिक फैलाने की कोशिश की, जो कानूनन अपराध है। दिल्ली की जनता भ्रष्टाचारियों को कभी सत्ता नहीं सौंपेगी।”

हरियाणा रोडवेज को सुधारने की योजना

अनिल विज ने हरियाणा रोडवेज के सुधार पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि रोडवेज में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए ऑटोमैटिक टिकट मशीनें स्थापित की जा रही हैं, और टूरिज्म विभाग से समझौता किया गया है ताकि यात्रियों को बेहतर भोजन मिल सके।

विज ने इलेक्ट्रिक बसों के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि रोडवेज के लिए ट्रैकिंग एप विकसित किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बसों की जानकारी मिल सकेगी। साथ ही, रोडवेज को और बेहतर बनाने के लिए रेलवे कॉर्पोरेशन के आधार पर रोडवेज कॉर्पोरेशन बनाने की योजना भी चल रही है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *