Sunday , 23 February 2025
"झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं, दिल्ली में BJP की बनेगी सरकार" -पीएम मोदी

“झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं, दिल्ली में BJP की बनेगी सरकार” -पीएम मोदी

नई दिल्ली, 2 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने शनिवार को दिल्ली के आरके पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगले चुनाव में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनेगी। उन्होंने AAP पर कटाक्ष करते हुए कहा, “झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं।” पीएम मोदी का इशारा AAP के बढ़ते आंतरिक विवादों और पार्टी के विधायकों के इस्तीफों की ओर था।

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि आगामी चुनाव में बीजेपी को दिल्ली की जनता का समर्थन मिलेगा क्योंकि AAP ने पिछले 11 सालों में दिल्ली का विकास नहीं किया। उन्होंने कहा, “दिल्ली में बसंत पंचमी के साथ जैसे मौसम में बदलाव आता है, वैसे ही इस बार दिल्ली में विकास की नई बहार आएगी।”

प्रधानमंत्री ने AAP पर आरोप लगाया कि पार्टी अपने झूठे दावों के जरिए दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा, “AAP पार्टी की असलियत अब सामने आ चुकी है। पार्टी के नेता अब इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि उन्हें समझ में आ गया है कि दिल्ली की जनता उनसे नाराज है।”

मोदी ने दिल्लीवासियों से अपील की, “दिल्ली की जनता हमें सेवा करने का मौका दे, हम वादा करते हैं कि हर मुश्किल का हल निकाला जाएगा। डबल इंजन की सरकार दिल्ली में आएगी, जो गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की जिंदगी बेहतर बनाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर दिल्ली में फिर से AAP को मौका दिया गया, तो अगले पांच साल भी बर्बाद हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही केंद्र सरकार के हालिया बजट का हवाला देते हुए कहा कि यह बजट लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। उन्होंने बताया कि बजट में गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था पांचवे स्थान पर पहुंच गई है और यह वृद्धि भ्रष्टाचार से मुक्त है।

उन्होंने यह भी बताया कि आगामी बजट के लागू होने से वस्त्र, जूते, टीवी और मोबाइल जैसे सामान सस्ते होंगे, जिससे ‘मेक इन इंडिया’ को भी बढ़ावा मिलेगा और घरेलू उत्पादों की कीमतों में गिरावट आएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अंत में कहा कि भाजपा का उद्देश्य दिल्ली को एक खुशहाल और विकसित शहर बनाना है, और दिल्लीवासियों से उनका समर्थन मांगा।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *