गुरुग्राम, 2 फरवरी: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना स्थित घामडोज टोल प्लाजा पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें हरियाणा रोडवेज की बस चालक ने ड्यूटी पर तैनात टोलकर्मी को कुचल दिया। हादसे में टोलकर्मी घायल हो गया और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल टोलकर्मी की पहचान 34 वर्षीय दिलीप सिंह के रूप में हुई है, जो कानपुर का निवासी है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में साफ दिखाई देता है कि रोडवेज बस का चालक अपनी बस को अचानक पीछे की ओर चलाते हुए टोलकर्मी को टक्कर मार देता है और फिर मौके से फरार हो जाता है। घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की है, जब बस घामडोज गांव के पास स्थित टोल प्लाजा पर पहुंची। बस चालक ने टोल का भुगतान किए बिना बस को पीछे से भगाने की कोशिश की, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
घायल दिलीप सिंह को तुरंत सोहना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस कर रही है जांच
घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि बस चालक की मंशा क्या थी। चूंकि टोल का भुगतान सरकार को करना था, ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर चालक ने इस तरह का खतरनाक कदम क्यों उठाया।
घटनास्थल पर पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।