Sunday , 2 February 2025

केंद्रीय बजट से हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार: कुमारी आरती सिंह राव

चंडीगढ़, 1 फरवरी: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट की सराहना की। उन्होंने इस बजट को गरीब और मध्यम वर्ग सहित सभी वर्गों के हित में बताया और कहा कि इससे हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा।

 

मेडिकल एजुकेशन को मिलेगा बढ़ावा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस बजट से मेडिकल शिक्षा का विस्तार होगा। केंद्र सरकार द्वारा अगले कुछ वर्षों में 75,000 नई मेडिकल सीटें बढ़ाने की घोषणा की गई है, जिसमें से 10,000 सीटें इस वर्ष जोड़ी जाएंगी। इससे मेडिकल पेशेवरों की कमी दूर होगी और ग्रामीण व वंचित क्षेत्रों में डॉक्टरों की उपलब्धता में सुधार आएगा।

 

जिला अस्पतालों में ‘डे-केयर कैंसर सेंटर’ की स्थापना

कैंसर मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने जिला अस्पतालों में “डे-केयर कैंसर सेंटर” स्थापित करने का निर्णय लिया है। कुमारी आरती सिंह राव ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को किफायती और बेहतर इलाज मिल सकेगा, जिससे उन्हें लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं होगी।

 

जीवनरक्षक दवाओं पर सीमा शुल्क से छूट

सरकार ने 36 जीवनरक्षक दवाओं और औषधियों को सीमा शुल्क से छूट देने की घोषणा की है, जबकि 6 अन्य दवाओं को 5% शुल्क वाली श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा, 37 दवाओं और 13 नए रोगी सहायता कार्यक्रमों को भी छूट की सूची में शामिल किया गया है। इससे कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और गंभीर पुरानी बीमारियों के इलाज की लागत कम होगी, जिससे मरीजों को आर्थिक राहत मिलेगी।

 

‘हील इन इंडिया’ पहल को मिलेगा बढ़ावा

स्वास्थ्य मंत्री ने ‘हील इन इंडिया’ पहल की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस पहल से मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और वीजा प्रक्रिया आसान होगी, जिससे भारत में चिकित्सा सेवाओं की वैश्विक पहचान मजबूत होगी।

 

स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव

कुमारी आरती सिंह राव ने इस बजट को स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला करार दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट से हरियाणा सहित पूरे देश में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा और आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *