चंडीगढ़, 31 जनवरी – हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 7 आईएएस और 1 आईआरएस अधिकारी के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
रिपुदमन सिंह ढिल्लों को मौलिक शिक्षा विभाग से हटाकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा का मिशन निदेशक और स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है। अजय सिंह तोमर अब अंबाला के उपायुक्त होंगे, जबकि मनोज कुमार-1 को हरियाणा कौशल विकास मिशन का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है।
अंबाला के उपायुक्त पार्थ गुप्ता को यमुनानगर का उपायुक्त बनाया गया है। प्रशांत पंवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं, राहुल नरवाल अब सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के निदेशक और विशेष सचिव होंगे।
विवेक अग्रवाल को मौलिक शिक्षा विभाग का महानिदेशक और स्कूल शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है। महेंद्रगढ़ के अतिरिक्त उपायुक्त आनंद कुमार शर्मा को महेंद्रगढ़ के डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
यह तबादले तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां संभालने के निर्देश दिए गए हैं।