Monday , 10 March 2025

फरीदाबाद हाफ मैराथन-2.0 के लिए मुख्यमंत्री ने किया रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ

चंडीगढ़, 31 जनवरी: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को फरीदाबाद में आयोजित होने वाली हाफ मैराथन-2.0 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने खुद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इस आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित की और जिले के नागरिकों से भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

 

इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य “ड्रग फ्री हरियाणा” अभियान को मजबूती देना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत राज्यभर में मैराथन जैसी गतिविधियों के माध्यम से नशामुक्त समाज का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमें अपने युवाओं को नशे से दूर रखना है और सकारात्मक ऊर्जा की ओर प्रेरित करना है। इस प्रकार के आयोजन सामाजिक कुरीतियों से बचाव के लिए आवश्यक हैं।”

 

फरीदाबाद में हाफ मैराथन-2.0 की तैयारियां जोरों पर

फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन ने हाफ मैराथन-2.0 के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस इवेंट में रनर्स क्लब, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस (RWA) और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को लेकर युवाओं सहित सभी आयु वर्गों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

इच्छुक प्रतिभागी https://faridabadhalfmarathon.com/ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

 

फरीदाबाद का वार्षिक आयोजन, बड़ी संख्या में भागीदारी की उम्मीद

मुख्यमंत्री ने इस आयोजन को फरीदाबाद का “एनुअल इवेंट” करार देते हुए कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी इसे सफल बनाने के लिए नागरिकों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त, स्वस्थ और खुशहाल हरियाणा की परिकल्पना को साकार करने के लिए हर नागरिक को योगदान देना चाहिए।

 

इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य एवं पूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर, खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और राजस्व विभाग के एसीएस अनुराग रस्तोगी भी मौजूद रहे।

 

फरीदाबाद हाफ मैराथन-2.0 के लिए जिलेभर में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस दौड़ में भाग लेकर “ड्रग फ्री हरियाणा” अभियान को सफल बना सकें।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *