तरनतारन जिले के पट्टी कस्बे में रविवार रात नशे के ओवरडोज से 22 साल के युवक की मौत हो गई ,जिसके नाम विक्की सिंह बताया जा रहा है। सड़क पर पड़े मिले इस युवक के बाजू में नशे की सीरिंज लगी हुई थी। इसके बाद परिजनों ने शव को एसडीएम दफ्तर के सामने रखकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और एसडीएम को पत्र सौंपकर नशा तस्करों को तुरंत काबू करने की मांग की हैं । पट्टी कस्बे के वार्ड नंबर-1 में रहने वाले सुखदेव सिंह ने बताया कि रविवार रात दस बजे पता चला कि उनका बेटा सड़क पर पड़ा है। वहां पहुंचे तो वह मर चुका था। हाथ में नशे का सीरिंज लगा हुआ था। एसडीएम दफ्तर के सामने मृतक का शव रखकर प्रदर्शन कर रहे सुखदेव सिंह और उनके गांव के लोगों ने मांग हैं ,कि तस्करों की संपत्ति जब्त कर मृतक नौजवानों के परिवारों को दी जाए। वहीँ उन लोगों का कहना हैं, सरकार नशा हटाने का केवल दावा ही करती है लेकिन कार्रवाई नहीं करती। एसडीएम सुरिंदर सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार की मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।