टोहाना(नवल सिंह):बिगडते लिंगानुपात को लेकर अब जिला प्रशासन इस मामले में सख्त हो गया है। जिसके मद्देनजर जिला उपायुक्त के आदेशानुसार टोहाना में सी.एम.ओ., डिप्टी सी.एम.ओ., रतिया, टोहाना एस.एम.ओ. के नेतृत्व में पांच टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की तथा अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर जाकर रिकार्ड की जांच की। इस दौरान विभाग की टीम मोहित गुप्ता, आर.एम.सी., सेठी अस्पताल, कक्कड नर्सिंग होम पर पंहुची तथा जांच की।
इस बारे में सी.एम.ओ. मनीष बांसल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला उपायुक्त के आदेशानुसार टोहाना शहर के अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जाँच जा रही है। उन्होने कहा कि कहीं भी कमी मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।