संगरूर के दिड़बा क्षेत्र के रहने वाले पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड हासिल कर चुके पंजाब के बॉक्सर खिलाड़ी कौर सिंह की हालत एक बार फिर से नाजुक है। लंबे समय से पीठ की समस्या के चलते उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल होना पड़ रहा है। वहीँ कौर सिंह को शिकवा है, कि लंबे समय से ऐलान किए गए सहायता राशि उनको आज तक नहीं मिली है। हलाकि पंजाब सरकार की तरफ से 2 लाख की सहायता राशि उन्हें जरूर मिली है। केंद्र की तरफ से और ना ही दोबारा पंजाब की तरफ से उनकी सहायता के लिए किसी तरह की कोशिशें की जा रही हैं।
दिड़बा से विधायक हरपाल सिंह चीमा उनका हाल-चाल जानने पहुंचे तो उन्होंने भी केंद्र व पंजाब सरकार के रवैए पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बॉक्सर खिलाड़ी कौर सिंह को इलाज के लिए बड़े हॉस्पिटल में शिफ्ट करते हुए अच्छा इलाज मुहैया करवाने की मांग की है।