अंबाला, 18 जनवरी। हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की स्थापना के रास्ते साफ होने की घोषणा की है। विज ने कहा, “पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी की चिट्ठी आते ही एजेंसी को काम शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया जाएगा।”
अम्बाला छावनी में साइकिल ट्रैक, चारदीवारी, स्ट्रीट लाइट और कैपिटल चौक पर पार्क व फव्वारे का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत में विज ने बिजली सरचार्ज बढ़ाने की अफवाहों को खारिज किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में किसी प्रकार का नया सरचार्ज नहीं लगाया गया है। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए विज ने कहा, “यह लोग दस्तावेज पढ़े बिना ही बयानबाजी करते हैं। पिछले साल का सरचार्ज ही लागू है, नया कुछ नहीं जोड़ा गया है।”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के मामले में विज ने कहा कि उन्हें हिमाचल पुलिस की जांच तक पद से त्यागपत्र देकर पार्टी की गरिमा बनाए रखनी चाहिए।
भ्रष्ट पटवारियों पर उन्होंने कहा कि सरकार ने उनके खिलाफ डाटा एकत्र किया है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। विज ने पटवारियों से ईमानदारी से काम करने और भ्रष्टाचार से बचने की अपील की।