अंबाला,18 जनवरी : हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ रेप के आरोपों के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। इस मामले पर राज्य के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मोहन लाल ने अपने बचाव में कहा कि वह निर्दोष हैं और जिस महिला ने आरोप लगाए हैं, वह भी यह कह रही है कि वह निर्दोष हैं। हालांकि, विज ने इस मामले में हिमाचल पुलिस की जांच पर विश्वास जताते हुए कहा कि जब तक पुलिस उन्हें निर्दोष साबित नहीं कर देती, तब तक पार्टी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए बड़ौली को इस्तीफा दे देना चाहिए।
अनिल विज ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में मोहन लाल बड़ौली निर्दोष साबित होंगे। लेकिन जब तक यह साबित नहीं हो जाता, पार्टी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उन्हें इस पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।”
क्या है पूरा मामला?
सोलन जिले के कसौली में 13 दिसंबर 2024 को दर्ज रेप केस में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मोहन लाल बड़ौली और एक अन्य व्यक्ति मित्तल ने उसका शारीरिक शोषण किया और इस कृत्य का वीडियो बना लिया। आरोप के मुताबिक, दोनों ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वे उसे जान से मार देंगे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।