Wednesday , 22 January 2025

हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान: बुजुर्गों को सरकारी खर्च पर महाकुंभ दर्शन

चंडीगढ़, 16 जनवरी: हरियाणा सरकार ने ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ का विस्तार करते हुए प्रदेश के गरीब और पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रयागराज महाकुंभ तीर्थ के दर्शन का मार्ग प्रशस्त किया है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज प्रशासनिक सचिवों की बैठक में यह घोषणा करते हुए बताया कि प्रत्येक जिले से वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी खर्च पर महाकुंभ के दर्शन के लिए भेजा जाएगा।

 

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक इस योजना के तहत बुजुर्गों को अयोध्या, माता वैष्णो देवी और शिरडी के तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया गया है। अब योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसमें प्रयागराज महाकुंभ को भी शामिल किया गया है।

 

सरकार के 100 दिन की उपलब्धियां पेश

मुख्यमंत्री ने बैठक में सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल की उपलब्धियां साझा करते हुए कहा कि कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे जनता की शिकायतों और अनुरोधों का तेजी से निपटारा करें और ‘सिटिज़न चार्टर’ को गंभीरता से लागू करें।

 

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने विभागों में औचक निरीक्षण करें और पांच साल की लघु, मध्यम और दीर्घकालिक योजनाओं का विस्तृत खाका तैयार करें। मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी रिकॉर्ड को ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से व्यवस्थित करने और इसे सीएम डैशबोर्ड से लिंक करने का भी निर्देश दिया।

 

आढ़तिया कमीशन में वृद्धि, 309 करोड़ की राशि जारी

बैठक में यह जानकारी दी गई कि आढ़तिया कमीशन को 46 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसके तहत अब तक 309 करोड़ रुपये की राशि आढ़तियों को जारी की जा चुकी है।

 

अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे सीएम अनाउंसमेंट पोर्टल को नियमित रूप से अपडेट रखें। इसके अलावा, जन संवाद के माध्यम से प्राप्त अनुरोधों और शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों को उनके कार्यों का समयबद्ध रोडमैप तैयार करने का निर्देश दिया।

 

100 दिन की उपलब्धियां प्रस्तुत की गईं

बैठक के दौरान सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के एम पांडुरंग ने सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरकार का उद्देश्य हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं को तेजी से लागू करना है।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *