Wednesday , 22 January 2025

सैफ अली खान पर आधी रात जानलेवा हमला, लीलावती अस्पताल में चल रहा इलाज

मुंबई ,16 जनवरी। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के ऊपर बुधवार देर रात उनके बांद्रा स्थित घर में जानलेवा हमला हुआ। एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर उन पर चाकू से वार किया, जिससे सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी ढाई घंटे तक सर्जरी चली।

 

 

रात 2 बजे के करीब एक अज्ञात चोर सैफ अली खान के घर में दाखिल हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सैफ ने स्थिति संभालने और चोर को रोकने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान सैफ की गर्दन, छाती, कलाई और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। चाकू का एक हिस्सा उनकी रीढ़ की हड्डी में धंस गया था, जिसे ऑपरेशन के जरिए निकाला गया।

 

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया। उनकी हालत गंभीर थी, और डॉक्टरों की एक टीम ने तुरंत सर्जरी शुरू की। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और अन्य विशेषज्ञों की टीम ने ऑपरेशन किया।

 

डॉ. उत्तमानी ने कहा, “सैफ के शरीर पर छह वार हुए हैं, जिनमें से दो गहरे हैं। इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के पास है। उनकी सर्जरी नाजुक थी, लेकिन डॉक्टरों ने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया।”

 

हाउस हेल्प भी घायल

हमलावर ने सैफ की हाउस हेल्प को भी चोट पहुंचाई। पुलिस के मुताबिक, चोर पहले हाउस हेल्प से उलझा, जिसके बाद सैफ ने हस्तक्षेप किया। इसी दौरान आरोपी ने सैफ पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।

 

पुलिस की कार्रवाई

बांद्रा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

 

सैफ की टीम का बयान

सैफ अली खान की टीम ने एक बयान जारी कर घटना की पुष्टि की और कहा, “सैफ पर उनके घर में चोरी के प्रयास के दौरान हमला हुआ। फिलहाल वह अस्पताल में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। हम पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और मीडिया व फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं।”

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *