भिवानी,15 जनवरी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी राहत प्रदान की है। फरवरी और मार्च 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 17 जनवरी 2025 कर दी गई है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025 निर्धारित की गई थी।
विलंब शुल्क के साथ आवेदन की सुविधा:
बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि जिन छात्रों से 17 जनवरी तक आवेदन नहीं हो पाता, वे विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं।
300 रुपये विलंब शुल्क के साथ: 18 से 20 जनवरी 2025 तक
1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ: 21 से 23 जनवरी 2025 तक
आवेदन प्रक्रिया:
अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। आवेदन करने के लिए विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर लिंक पर लॉगिन करें। सभी आवश्यक दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध हैं।
विद्यालय मुखियाओं के लिए निर्देश:
बोर्ड ने विद्यालय मुखियाओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि आवेदन करते समय सभी विवरण स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार सही होने चाहिए। अगर आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय मुखिया की होगी।
परीक्षा के दौरान फोटो या हस्ताक्षर से संबंधित त्रुटियों को ठीक नहीं किया जाएगा, इसलिए आवेदन के समय इनका विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है।
तकनीकी सहायता के लिए हेल्पलाइन:
यदि ऑनलाइन आवेदन के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी समस्या का सामना करना पड़े, तो बोर्ड की हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 पर संपर्क किया जा सकता है।