खनौरी , 15 जनवरी 2025: पंजाब के किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में आंदोलन को और तेज कर दिया है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन मंगलवार को 50 दिन पूरे कर चुका है। उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है, और उन्हें पानी पीने में भी कठिनाई हो रही है। इसके साथ ही, 111 किसानों का एक जत्था बुधवार से आमरण अनशन पर बैठने जा रहा है, जिससे किसानों का संघर्ष और भी उग्र हो सकता है।
डल्लेवाल की हालत को लेकर चिकित्सकों ने बताया कि उनकी सेहत हर दिन बिगड़ रही है। डल्लेवाल 26 नवंबर 2024 से भूख हड़ताल पर हैं, और उनकी यह भूख हड़ताल फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर जारी है। किसान नेताओं ने कहा कि डल्लेवाल केवल पानी पी रहे हैं और किसी अन्य चीज का सेवन नहीं कर रहे हैं।
इस बीच, 111 किसानों का एक जत्था बुधवार दोपहर 2 बजे से काले कपड़े पहनकर शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेडिंग के पास आमरण अनशन पर बैठने जा रहा है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि किसान बहुत भावुक हैं और उनका मानना है कि वे डल्लेवाल के बलिदान से पहले अपना बलिदान देंगे। इन किसान नेताओं का कहना है कि वे सरकार से फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं।