चंडीगढ़। हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के कसौली पुलिस थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर 13 दिसंबर 2024 को दर्ज हुई। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि 7 जुलाई 2023 को उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।
महिला ने दावा किया कि रॉकी मित्तल ने उसे अभिनेत्री बनाने और मोहन लाल बड़ौली ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। दोनों ने उसे कसौली के एक सरकारी होटल में बुलाया, जहां उसके साथ यौन शोषण किया गया।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच जारी
हिमाचल पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 (गैंगरेप) और 506 (धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि महिला विवाहित है और उसके आरोपों की जांच की जा रही है। सोलन जिले के परवाणू के डीएसपी ने पुष्टि की है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ हो चुकी है।
मोहन लाल बड़ौली ने आरोपों को खारिज किया
मोहन लाल बड़ौली ने दुष्कर्म के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा, “यह महज एक राजनीतिक स्टंट है। इस मामले का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। इसे बेमतलब तूल न दिया जाए।”