चंडीगढ़, 14 जनवरी।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा के सिरसा और फतेहाबाद जिलों में कैंसर रोगियों के उपचार के लिए विशेष प्रबंध की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इन जिलों में कैंसर से पीड़ित मरीजों को इलाज और जांच के लिए रोहतक, दिल्ली या झज्जर जाना पड़ता है, जो समय और धन दोनों की बर्बादी है।
घग्गर नदी क्षेत्र कैंसर से सबसे अधिक प्रभावित
कुमारी सैलजा ने बताया कि घग्गर नदी के आसपास के क्षेत्रों, विशेषकर सिरसा और फतेहाबाद में कैंसर के मामलों की संख्या अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक है। इन जिलों के अस्पतालों में न तो पर्याप्त सुविधाएं हैं और न ही विशेषज्ञ डॉक्टर। ऐसे में मरीजों को चंडीगढ़, बीकानेर, या दिल्ली के महंगे निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है।
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की मांग
सांसद सैलजा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हर जिला अस्पताल में कैंसर रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति और जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इलाज के अभाव में हरियाणा में हर महीने करीब 1500 लोग कैंसर से अपनी जान गंवा रहे हैं। यह स्थिति बेहद गंभीर है और तुरंत कदम उठाने की जरूरत है।
स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य विभाग के डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि हरियाणा में राष्ट्रीय गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनपी-एनसीडी) के तहत कैंसर की रोकथाम और शुरुआती पहचान के लिए काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने 62 लाख से अधिक लोगों की जांच की है और कई जिलों में कोलपोस्कोपी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।
क्षेत्रीय कैंसर केंद्र और सुविधाएं
पीजीआईएमएस रोहतक और भादसा स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान को कैंसर उपचार का प्रमुख केंद्र बताया गया। हालांकि, सिरसा और फतेहाबाद जैसे जिलों में अब भी पर्याप्त सुविधाओं का अभाव है।
कुमारी सैलजा की मांग
कुमारी सैलजा ने स्पष्ट किया कि इन जिलों में कैंसर रोगियों के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। जिला स्तर पर जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि मरीजों को अनावश्यक यात्रा से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को स्वास्थ्य बजट में वृद्धि कर इन जिलों में विशेषज्ञ डॉक्टरों और अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था करनी चाहिए।