Wednesday , 15 January 2025

हरियाणा के बजट में झलकेगी युवा शक्ति की सोच: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

कुरूक्षेत्र, 13 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित प्री-बजट परामर्श बैठक में युवाओं के साथ सीधा संवाद करते हुए कहा कि राज्य का आगामी बजट हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के कल्याण और खुशहाली का बजट होगा, जिसमें युवाओं के संघर्ष, अनुभव और सुझावों को विशेष स्थान मिलेगा।

 

युवाओं से लिए गए सुझाव

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार बजट के लिए प्रदेश के नागरिकों और खासतौर पर युवाओं से सुझाव लिए जा रहे हैं। इस सिलसिले में सुपर 100 प्रोग्राम, स्टार्टअप्स और युवा उद्यमियों से जुड़े युवाओं ने अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए। पिछले बजट की तरह इस बार भी जनसुझावों को शामिल करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिस पर किसी भी क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति अपने विचार रख सकते हैं।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टार्टअप योजनाओं ने देश के युवाओं को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस बजट में युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें प्रदेश के विकास में भागीदार बनाने के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे।

 

प्रशासनिक अधिकारियों ने दिए अहम आंकड़े

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि इस बार बजट प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से सुझाव प्राप्त किए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से मुख्यमंत्री की बजट स्पीच को ध्यान से सुनने की अपील की।

 

वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने पिछले पांच वर्षों में 407 जनसुझावों को बजट में शामिल किया है। इस वर्ष छठे बजट में भी आमजन के सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी।

 

उद्योग और शिक्षा के समन्वय पर जोर

बैठक में विभिन्न उद्योगों और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने कौशल विकास और बेहतर रोजगार अवसरों के लिए इंडस्ट्री-एकेडेमिया के बीच समन्वय की जरूरत पर बल दिया। हीरो मोटर लिमिटेड और इसजैक कंपनी जैसे प्रतिष्ठित संगठनों ने अपने सुझाव साझा किए।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *