जींद, 12 जनवरी: हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने एक बार फिर अपनी डॉक्टर की भूमिका निभाई और सड़क हादसे में घायल पांच लोगों का खुद प्राथमिक उपचार किया। उनकी यह मानवता की मिसाल अब सुर्खियों में है। डॉ. मिड्ढा, जो दिल्ली से जींद लौट रहे थे, ने जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर गतौली गांव के पास एक कार और कैंटर के बीच हुए दुर्घटना में घायल हुए लोगों को देख तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को मेडिकल सहायता देने के लिए अपनी डॉक्टरी सेवाएं प्रदान कीं।
हादसे में कार में सवार दो युवक और कैंटर में सवार तीन लोग घायल हो गए थे। डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने अपनी गाड़ी में मौजूद फर्स्ट एड किट से घायल व्यक्तियों को प्राथमिक चिकित्सा दी और तत्परता से उन्हें अस्पताल भेजने का प्रबंध किया। इस तरह डॉ. मिड्ढा ने ना केवल अपनी डॉक्टरी जिम्मेदारी निभाई, बल्कि एक सच्चे मानवतावादी की तरह घायलों की मदद की।
घायलों को अस्पताल भेजने के बाद, डॉ. मिड्ढा ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आजकल कई लोग सड़क हादसों की वीडियो बनाने में व्यस्त हो जाते हैं, जबकि सबसे महत्वपूर्ण कार्य घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हादसों के दौरान घायलों की मदद करें और उन्हें अस्पताल भेजने में कोई देरी न करें। डॉ. मिड्ढा का मानना है कि यदि लोग घायलों को अस्पताल समय पर पहुंचाएं, तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।