Sunday , 12 January 2025

पंजाब: AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत, पिस्टल साफ करते वक्त हुआ हादसा

लुधियाना,11 जनवरी। पंजाब की राजनीति को गहरा झटका देते हुए लुधियाना वेस्ट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत हो गई। यह दुखद घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे हुई, जब गोगी अपने घर पर लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो उनके सिर को आर-पार कर गई।

 

परिजनों और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उन्हें दयानंद मेडिकल अस्पताल (DMC) पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल और पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

 

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। ADCP जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि पिस्टल .25 बोर का था और मौके पर केवल एक फायर हुआ। शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला नहीं लग रहा है। विधायक के व्यवहार में किसी तरह के तनाव या डिप्रेशन की बात सामने नहीं आई है।

 

गुरप्रीत बस्सी गोगी शुक्रवार को कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। उन्होंने बुड्ढा दरिया पर पार्टी के राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात की और अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत की। रात में घर लौटने के बाद उन्होंने अपने नौकर से खाना बनवाया।

 

घटना के समय गोगी का परिवार घर पर ही मौजूद था। गोली चलने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन कौर, बेटा और नौकर कमरे में पहुंचे। गोगी खून से लथपथ जमीन पर गिरे हुए थे। परिवार और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।

 

अंतिम संस्कार आज

गुरप्रीत बस्सी गोगी का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर 3 बजे लुधियाना के KVM स्कूल के पास स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा। पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *